21 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

रजत जयंती. झारखंड स्थापना दिवस पर टाउन हॉल में भव्य जिला स्तरीय समारोह

By Akarsh Aniket | November 15, 2025 9:10 PM

रजत जयंती. झारखंड स्थापना दिवस पर टाउन हॉल में भव्य जिला स्तरीय समारोह प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को टाउन हॉल (नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन) में जिला स्तरीय समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश यादव सहित पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, विधायक अनंत प्रताप देव, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम एवं एसडीएम संजय कुमार का स्वागत किया. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह में कुल 21 करोड़ 22 लाख 65 हजार 300 रुपये की परिसंपत्तियों एवं स्वीकृतियों का लाभ विभिन्न लाभुकों के बीच बांटा गया. इसमें जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाएं, पशुपालन विभाग की बकरा विकास योजना, श्रम विभाग की मातृत्व प्रसूति सुविधा, औजार सहायता योजना सहित मत्स्य, कल्याण, कृषि, भूमि संरक्षण, समाज कल्याण, नगर परिषद आदि विभागों की योजनाएं शामिल रहीं. उपायुक्त दिनेश यादव ने उपस्थित लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने का यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सरकार आपके द्वार शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेकर लाभ लेने की अपील की. डीसी ने लोगों से सरकार आपके द्वार के तहत लग रहे शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. कहा कि सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है कि दृढसंकल्पित होकर योजनाओं का लाभ आमजनों को सही समय पर दे एवं अधिक से अधिक संख्या में दें. केंद्र एवं राज्य सरकार की बहुत सी योजनाएं चलती है, उसकी जानकारी लें एवं उन योजनाओं का लाभ उठाये. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने झारखंड में विकास और नक्सलवाद नियंत्रण की दिशा में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला. उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा ने राज्य की प्राकृतिक संपदाओं, पर्यटन और विकास यात्रा पर विस्तृत जानकारी दी. विधायक अनंत प्रताप देव ने राज्य निर्माण के बाद से निरंतर जारी विकास कार्यों का उल्लेख किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में उभरी झारखंडी पहचान रजत जयंती वर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं जेएसएलपीएस समूहों ने बिरसा मुंडा सहित वीर शहीदों के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर आधारित गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किये. स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं क्विज, पेंटिंग, निबंध, नृत्य, गायन, नाटक आदि के विजेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन एसडीएम संजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है