दिव्यांगता शिविर 15 लाभुकों की स्क्रीनिंग की
दिव्यांगता शिविर 15 लाभुकों की स्क्रीनिंग की
गढ़वा. उच्च न्यायालय झालसा, रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा कौशल किशोर झा तथा सचिव निभा रंजना लकड़ा के आदेशानुसार शनिवार को सदर अस्पताल गढ़वा में दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, कृष्णानंद दुबे और रविंद्र कुमार पाठक की देखरेख में संपन्न हुआ. शिविर में डॉ नौशाद आलम और डॉ पीयूष प्रमोद ने लगभग 15 लाभुकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग किया. इनमें ऐसे लोग शामिल थे जिनके अभिभावक अत्यंत गरीब, असहाय, निराश्रित एवं विधवा हैं और अब तक उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की 11 सदस्यीय टीम ने इनकी जांच कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की. शिविर में तीन ऐसे दिव्यांग भी आए जो अत्यंत गरीब होने के कारण अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे थे. उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पीएलवी के सहयोग से मौके पर ही कराया गया. मौके पर मुरली श्याम तिवारी, कृष्णानंद दुबे, रविंद्र पाठक, रमाशंकर चौबे, यशवंत मिश्रा, उमाशंकर द्विवेदी, संगीता सिन्हा, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र शाह, उदय कुमार कुशवाहा, अनुराग कुमार उपाध्याय एवं राजेश कुमार चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
