उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की

श्रद्धा, अनुशासन और आस्था का चार दिवसीय महापर्व संपन्न, छठ घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

By Akarsh Aniket | October 28, 2025 9:07 PM

श्रद्धा, अनुशासन और आस्था का चार दिवसीय महापर्व संपन्न, छठ घाटों पर उमड़े श्रद्धालु प्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ संपन्न हुआ. व्रतियों सूर्य देव और छठी मईया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. अर्घ्य के समय घाटों पर श्रद्धा, अनुशासन और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला. शहर के स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब, छठ सेवा समिति सहीजना, छठ पूजा समिति हनुमान नगर, टी ग्रुप, कल्याणपुर छठ घाट सहित दानरो नदी के दोनों ओर दर्जनों घाटों को रोशनी के साथ सजाया गया था. छठ घाटों पर देर रात तक भीड़ रही. वहीं मंगलवार की अहले सुबह अंतिम अर्घ्य को लेकर विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने दउरा-सूप में फल, ठेकुआ, नारियल, ईख, सुपारी आदि पूजन सामग्री सजाकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. छठी मईया के जयघोष और लोकगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. जिला पुलिस घाटों पर रही चौकस छठ पूजा को लेकर सोमवार को सभी छठ घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस टीम की तैनाती की गयी थी, जो पूरी तरह चौकस दिखे. वहीं कई घाटों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. एसआइएस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में निभायी भूमिका छठ पूजा को लेकर सोमवार को दोपहर से ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर तथा छठ घाट जानेवाले मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में एसआइएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ. छठ समिति के पदाधिकारियों ने दिखायी सक्रियता छठ पूजा के आयोजन को लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन सक्रिय था, वहीं विभिन्न छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों की सक्रियता भी पूरी रात देखने को मिली. इस दौरान नियंत्रण कक्ष से लगातार छठ व्रतियों को सूचनाओं की जानकारी निरंतर दी जा रही थी. लोगों को कई और जानकारियां भी समितियों के द्वारा दी जा रही थी. वहीं किसी व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर समिति के पदाधिकारी सक्रिय थे, सहिजना छठ सेवा समिति के द्वारा सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सदर एसडीएम संजय कुमार और भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय समेत कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है