श्रद्धालुओं में 36 घंटे व्रत रखकर की सुख-शांति की कामना
श्रद्धालुओं में 36 घंटे व्रत रखकर की सुख-शांति की कामना
रमना. प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के गंगा तालाब छठ घाट, सुखडा नदी स्थित छठ घाट सहित कर्णपुरा, बहियार कला, टंडवा बांकी नदी घाट,गमहरिया आदि घाटों पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उमड़े. श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का उपवास रखकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इधर छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन सभी छठ घाट पर गस्त करती रही. टेढ़की पुल के पास आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष धनंजय प्रसाद गुप्ता, सचिव महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता, मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता, संरक्षक टूटू सिंह, अजित कुमार सोनी, संजय प्रसाद गुप्ता, शक्ति सिंह, सोनू सिंह, दीपक सिंह, प्रभात कुमार, संजय कुमार, शुभम कुमार, अनमोल सोनी, टुनटुन सोनी, अंकित, पंकज आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. भक्ति जागरण के दौरान मंच टूटा, विधायक गिरे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टेढकी पुल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह व भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव,जिप अध्यक्ष शांति देवी,झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी,समिति के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद सम्मान समारोह के दौरान मंच पर भीड़ होने के कारण मंच टूटकर गिर गया. जिसमें विधायक अनंत प्रताप देव, जिप अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो के वरिष्ठ ताहिर अंसारी सहित मंच पर उपस्थित पूजा समिति के सदस्य गिर गये. हालांकि किसी की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
