खाद्यान्न नहीं मिलने पर डीलरों ने जताया रोष
खाद्यान्न नहीं मिलने पर डीलरों ने जताया रोष
केतार. खाद्यान्न गोदाम के समीप शुक्रवार को डीलर संघ की बैठक हुई. इस दौरान राशन डीलरों ने अक्टूबर माह का खाद्यान्न नहीं मिलने पर रोष जताया. डीलरों ने कहा कि राशन नहीं मिलने के कारण कार्डधारी हमें राशन के लिए परेशान कर रहे हैं. डीलरों ने कहा कि मार्च 2024 से सितंबर 2025 तक डीएसडी का पैसा भी नहीं मिला है. निजी पैसे से गाड़ी भाड़ा, लोडिंग, मजदूरी, अनलोडिंग का भुगतान किया गया है. साथ ही खाद्यान्न वितरण का कमीशन कोरोना काल से अब तक नहीं मिला. इस संबंध में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या के निदान की मांग की है. आवेदन में प्रमुख चंद्रावती देवी, डॉलर प्रभु नारायण गुप्ता, सुरेश राम, सुनील राम, श्याम सुंदर बैठा, प्रमोद कुमार, नागेंद्र ठाकुर, चंद्रदेव बैठा, सुदर्शन चौधरी, मेराजुद्दीन अंसारी, सोमनाथ विश्वकर्मा आदि के हस्ताक्षर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
