जंगल के नाले में मिला युवक का शव, सनसनी

जंगल के नाले में मिला युवक का शव, सनसनी

By Akarsh Aniket | September 14, 2025 9:04 PM

श्री बंशीधर नगर. कुंबा खुर्द गांव के अमरसरई टोला स्थित जंगल के नाले में शनिवार को इसी गांव के आशीष अगरिया (20) का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि आशीष 11 सितंबर को घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसी रात से उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी. अगले दिन भी उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार की शाम ग्रामीणों से सूचना मिली कि अमरसरई टोला के जंगल स्थित नाला में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि आशीष की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, इसी वजह से वह अक्सर घर से बिना बताये निकल जाता था. परिजनों को आशंका है कि इसी कारण से वह रास्ता भटककर जंगल की ओर चला गया और उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है