18 किसानों की फसलें बर्बाद, ग्रामीणों में आक्रोश

18 किसानों की फसलें बर्बाद, ग्रामीणों में आक्रोश

By SHAILESH AMBASHTHA | September 4, 2025 10:23 PM

रमकंडा. प्रखंड के तेतरडीह गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. खेतों में लगी धान सहित अन्य फसलों को रौंदकर हाथियों ने करीब 18 किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. नुकसान झेलने वाले किसानों में लखन साव, राजरूप साव, झाबन मांझी, मशोक मांझी, अशोक सिंह, लक्ष्मण सिंह, जवाहिर साव, सीताराम साव, प्रमोद गोंड, लक्ष्मण गोंड, संतोष मांझी, शिवनाथ गोंड, सुबास मांझी, सुरेंद्र साव, मैनेजर साव, सुदिन साव, राजकुमार साव और राजेन्द्र मांझी शामिल हैं. वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड कई दिनों से गांव और आसपास के खेतों में तबाही मचा रहा है. इसकी सूचना बार-बार वन विभाग को दी गयी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. किसानों ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भी हाथियों ने फसलें नष्ट की थीं, पर अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला.

मुखिया ने दी आंदोलन की चेतावनी

पंचायत के मुखिया बिनोद प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में हाथियों का उत्पात वर्षों से जारी है, जिससे किसानों को बार-बार नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द राहत नहीं मिली, तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है