विद्यालय के खेल मैदान में भैंस-गाय बांधने से विद्यार्थियों का खेल प्रभावित
विद्यालय के खेल मैदान में भैंस-गाय बांधने से विद्यार्थियों का खेल प्रभावित
राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय का मामला ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की प्रतिनिधि, हरिहरपुर राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में इन दिनों अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. विद्यालय परिसर से सटे कुछ स्थानीय लोग प्रतिदिन अपने भैंस और गायों को विद्यालय के खेल मैदान में बांधते हैं. पशुओं को लोहे की सरिया से बांधने के कारण मैदान की घास व मिट्टी खराब हो गयी है और जगह-जगह गंदगी फैल गयी है. इससे विद्यार्थियों की खेलकूद संबंधी गतिविधियां बाधित हो रही हैं. विद्यालय प्रशासन ने कई बार संबंधित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. विद्यालय प्रभारी ने बताया कि इस लापरवाही से विद्यालय परिसर की स्वच्छता और बच्चों के खेल प्रशिक्षण पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. छात्रों ने बताया कि मैदान में पशुओं के मल-मूत्र से दुर्गंध फैल रही है, जिससे खेलना मुश्किल हो गया है और स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी बढ़ गया है. विद्यालय प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर मैदान को पशुओं से मुक्त कराने की मांग की है, ताकि बच्चे स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में खेल सकें. ग्रामीणों ने भी कहा कि विद्यालय के सार्वजनिक मैदान का निजी उपयोग अनुचित है और जिला प्रशासन से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि विद्यालय की गरिमा और विद्यार्थियों की पढ़ाई-खेल व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
