दंपती ने जहर खाया, पत्नी की मौत, पति गंभीर

आपसी विवाद को लेकर पति-पत्नी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

By DEEPAK | June 24, 2025 10:18 PM

विशुनपुरा. आपसी विवाद को लेकर पति-पत्नी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना में पत्नी की मौत हो गयी. जबकि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के चितरी गांव का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह चितरी गांव निवासी लक्ष्मण रजवार के 30 वर्षीय पुत्र रामबली रजवार और उसकी पत्नी सबिता देवी ने अपने तीन वर्षीय और चार माह की पुत्री के साथ कमरे में बंद होकर केला के साथ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जब बच्चे ने देखा कि मां और पिता उल्टी कर रहे है. तब हल्ला मचाने लगे. आसपास के लोगों ने आकर दरवाजा तोड़ कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने सबिता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पति की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जानकारी के अनुसार रामबली रजवार की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सबिता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है