पैक्स में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा नहीं की जायेगी बर्दाश्त : एसडीएम
प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के साथ एसडीएम ने किया संवाद, सुनीं समस्याएं
प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के साथ एसडीएम ने किया संवाद, सुनीं समस्याएं प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को आयोजित नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के तहत अनुमंडल क्षेत्र की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के अध्यक्षों, सचिवों व सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में पैक्स समितियों की कार्यप्रणाली, किसानों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, बीज वितरण, धान अधिप्राप्ति और वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान समितियों की विभिन्न व्यवहारिक समस्याओं को सुना गया और कई मामलों पर मौके से ही आवश्यक निर्देश दिये गये. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि सहकारी समितियों का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, न कि निजी लाभ अर्जित करना. उन्होंने कहा किहम सभी पहले किसान हैं, अध्यक्ष या सचिव बाद में. किसी भी पैक्स में भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा या गैर-किसानों के नाम पर ऋण वितरण और धान खरीद जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी भुगतान व वसूली बैंक खाते के माध्यम से ही हों, नकद लेनदेन से बचा जाये. सभी पैक्स का नियमित विभागीय ऑडिट कराया जाये. धान अधिप्राप्ति केवल वास्तविक किसानों से की जाये, बिचौलियों से खरीद पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. फर्जी, मृत या गैर-किसानों के नाम से धान खरीदी पाये जाने पर संबंधित सचिव और अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी तथा हानि की राशि व्यक्तिगत रूप से वसूल की जायेगी. हर पैक्स में शिकायत पेटी लगाने का निर्देश एसडीएम ने आगे कहा कि धान अधिप्राप्ति शुरू होने से पहले सभी पैक्स धान बेचने वाले किसानों की सूची, मात्रा और भुगतान स्थिति को पैक्स भवन और पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें. प्रत्येक पैक्स में शिकायत पेटी लगाये जाये और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शिकायतों की नियमित समीक्षा की जाये. जहां संभव हो, वहां गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. उन्होंने समितियों की सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का भी सुझाव दिया. खाद वितरण में सहकारी समितियों को प्राथमिकता देने की मांग लमारी कला पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने खाद वितरण में सहकारी समितियों को प्राथमिकता देने की मांग की. मेराल के गेरुआ पंचायत के आशीष चौबे ने बताया कि राइस मील वाले समय पर धान का उठाव नहीं करते जिससे भंडारण की समस्या होती है. जरही और राणडीह पंचायतों के प्रतिनिधियों ने पैक्स भवन न होने की शिकायत की. महुलिया पैक्स अध्यक्ष सुदेश्वर दुबे ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष ने फर्नीचर और उपकरण अभी तक हैंडओवर नहीं किये हैं. इन सभी मामलों पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया. गाड़ा खुर्द पैक्स के अध्यक्ष अनूप दुबे ने बताया कि गोदाम निर्माण में भूमि विवाद हो रहा है, जिस पर एसडीएम ने लिखित आवेदन देने को कहा. सोनेहारा और भीखही की समितियों ने अंचल से जमीन न मिलने की शिकायत की, जिस पर संबंधित सीओ को तत्काल निर्देश दिया गया. कुछ समितियों ने अतिरिक्त कार्यशील पूंजी, प्रशिक्षण एवं अनुज्ञप्ति नवीनीकरण की मांग की. डंडई पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पैतृक भूमि दान कर 200 एमटी का गोदाम बनवाया है और किसानों को जागरूक करने के लिए माइक से प्रचार भी करते हैं. इस पर एसडीएम ने उनकी सराहना की और उनके गोदाम का निरीक्षण करने की बात कही. कार्यक्रम में रही इनकी सहभागिता बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पास्कल डुंगडुंग, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी हाशिम अंसारी सहित विभिन्न पैक्स समितियों के अध्यक्ष, सचिव और कर्मचारी उपस्थित रहे. एसडीएम संजय कुमार ने सभी से पारदर्शिता, ईमानदारी और किसान हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
