Coronavirus Outbreak: बाहर से गढ़वा आने वालों को सरकारी क्‍वारेंटाइन में रखा जायेगा, नहीं मानने वालों पर होगा FIR

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच गढ़वा उपायुक्‍त हर्ष मंगला ने कहा है कि अब जो भी जिले में बाहर से आ रहे हैं, उनको घर में न रखके सरकारी क्वारेंटाइन केंद्रों में रखा जायेगा. उन्‍होंने कहा कि इसे सभी गढ़वावासी और जनप्रतिनिधि सुनिश्चित कराने में प्रशासन की मदद करें.

By AmleshNandan Sinha | March 29, 2020 8:10 PM

गढ़वा : कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच गढ़वा उपायुक्‍त हर्ष मंगला ने कहा है कि अब जो भी जिले में बाहर से आ रहे हैं, उनको घर में न रखके सरकारी क्वारेंटाइन केंद्रों में रखा जायेगा. उन्‍होंने कहा कि इसे सभी गढ़वावासी और जनप्रतिनिधि सुनिश्चित कराने में प्रशासन की मदद करें.

उपायुक्‍त ने कहा कि अगर बाहर से आने वाले लोगों को क्‍वारेंटाइन नहीं किया गया तो गढ़वा में इसे फैलने से रोका नहीं जा सकेगा. सभी संजीदा बनें और प्रशासन के आंख और कान बनें. इन लोगों को अलग रखने का कारण यह है कि अगर अभी भी कोई संक्रमित व्यक्ति आयेगा तो उसके कारण पूरा गांव संक्रमित नहीं होगा.

जो भी व्‍यक्ति स्‍वयं या उसके परिवार वाले जानकारी छुपाते पाये जाते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी. उन्‍होंने सभी से अपील की कि प्रशासन आपकी हर जरूरत के लिए आपके साथ है. आप भी प्रशासन का सहयोग करें और कोरानावायरस से लड़ाई में अपना योगदान दें. हमसब एक साथ मिलकर ही इस लड़ाई को जीत सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version