लगातार बारिश से धान की फसल पर संकट, किसानों की बढ़ी चिंता

लगातार बारिश से धान की फसल पर संकट, किसानों की बढ़ी चिंता

By Akarsh Aniket | October 30, 2025 8:00 PM

प्रतिनिधि, हरिहरपुर क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बताते चले कि खेतों में लगी धान की फसल जो अब पूरी तरह पक्क चुकी थी, उस पर बारिश से नुकसान का खतरा मंडराने लगा है. कई खेतों में पानी भर जाने से धान की बालियां झुक गयीं हैं, जिससे फसल के सड़ने और अंकुरित होने की आशंका बढ़ गयी है. किसानों की महीनों की मेहनत अब पानी में बहने की कगार पर है. ग्राम हरिहरपुर, डगर, लोहरगड़ा, श्रीनगर, मझिगवां आदि गांवों के किसानों ने बताया कि इस समय फसल कटाई का दौर शुरू होना चाहिए था, लेकिन लगातार वर्षा से खेतों में पानी भर गया है, जिससे न न तो कटाई संभव है और न ही फसल की सुरक्षा. किसान नंद बिहारी सिंह, धर्मेंद्र राम, मिथलेश सिंह,अखिलेश सिंह, विनोद शर्मा सहित कई किसानों ने कहा कि खेत में खड़ी फसल पूरी तरह भीग चुकी है. कई जगहों पर धान की बाली झड़ने लगी है, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा. किसानों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से मौसम की अनियमितता ने खेती को बेहद कठिन बना दिया है. जब धूप की जरूरत होती है तब बारिश हो जाती है और जब पानी चाहिए होता है तब सूखा पड़ जाता है. इस बार की लगातार वर्षा ने उनके सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सर्वे कराकर नुकसान का आकलन किया जाये और प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाये. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द राहत नहीं देती, तो आने वाले दिनों में किसान आर्थिक रूप से और अधिक कमजोर हो जायेंगे. बारिश से जहां मौसम सुहावना बना है, वहीं खेतों में खड़ी फसलें किसानों की उम्मीदों पर भारी पड़ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है