फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलायें छापेमारी अभियान

एसपी ने किया रंका थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

By Akarsh Aniket | November 10, 2025 9:14 PM

एसपी ने किया रंका थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, रंका गढ़वा एसपी अमन कुमार ने सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर रंका निरीक्षक अभिजीत गौतम सहित सभी थाना के थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में डीएसपी कार्यालय में मानसिक उपस्थिति पंजी, त्रुटि पंजी, अपराध पंजी सहित कई दस्तावेजों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पांच वर्षों के अपराध नियंत्रण कांड की जानकारी ली. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से जेल से छूटे अपराधी, उग्रवादियों की जानकारी ली. जेल से छूटे अपराधी पर नजर रखने निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा जुटे रहें. लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. न्यायालय के द्वारा लंबित मामले से मिली मामले को जल्द से जल्द निष्पादन करें. फरार अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाकर करवाई करने का निर्देश दिया. नियम संगत कार्य करें थाना प्रभारी एसपी ने सभी थाना प्रभारी को नियम संगत कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, रंका थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी, भंडरिया थाना प्रभारी सुभाष कुमार ,रमकंडा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पुनिया, चिनिया राधेश्याम, बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक मौर्य सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है