समय पर इलाज शुरू नहीं होने पर मुखिया ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

समय पर इलाज शुरू नहीं होने पर मुखिया ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

By Akarsh Aniket | October 29, 2025 8:43 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर बुधवार को चामा पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार चामा की मुखिया का पुत्र सड़क दुर्घटना हो गया था. वह अपने घायल पुत्र को लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंची थी, लेकिन सदर अस्पताल में काफी देर इंतजार करने के बाद भी घायल का इलाज शुरू नहीं हुआ. इससे आक्रोशित होकर मुखिया ने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा किया. मुखिया का कहना था कि सदर अस्पताल में ही मरीजों को उचित व्यवस्था नहीं मिलेगी, तो मरीज किसके भरोसे रहेंगे. मुखिया ने कहा कि उनके स्वयं के पुत्र के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम मरीजों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जो दवा सदर अस्पताल में उपलब्ध है उसे भी मरीज को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला अध्यक्ष शंभू राम भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े किये और सिविल सर्जन को फोन कर इसकी जानकारी भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है