सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने पर लिपिक निलंबित
डीसी ने लिपिक से मांगा था स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई
डीसी ने लिपिक से मांगा था स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई प्रतिनिधि, गढ़वा बड़गड़ प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित उच्चवर्गीय लिपिक अमित तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्य व्यक्तियों द्वारा किये गये राजनीतिक कटाक्ष से जुड़े समाचार पत्र की कटिंग साझा की थी, जिसमें सरकार की आलोचना प्रदर्शित हो रही थी. इस मामले में उपायुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था. प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से दिया गया उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया. इसके बाद उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी. आदेश में कहा गया है कि किसी भी सरकारी सेवक द्वारा सरकार की आलोचना करना झारखंड सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 का उल्लंघन है. यह आचरण अशोभनीय है और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की कमी को दर्शाता है. साथ ही, यह कार्मिक विभागीय परिपत्र संख्या-624 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है. इन्हीं आधारों पर अमित तिवारी को झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के नियम-9 के तहत अगले आदेश तक निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय धुरकी प्रखंड कार्यालय निर्धारित किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
