अंचल उपनिरीक्षक की सरकारी आवास में संदिग्धावस्था में मौत
अंचल उपनिरीक्षक की सरकारी आवास में संदिग्धावस्था में मौत
भवनाथपुर. भवनाथपुर अंचल में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक गौरव आनंद (34 वर्ष) की मौत बुधवार को उनके सरकारी आवास में संदिग्धअवस्था में हो गयी. इसकी जानकारी मिलने बाद अंचल पदाधिकारी व थाना पुलिस वहां पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक मूलत: देवघर जिले के रहनेवाले थे और वे भवनाथपुर अंचल में पदस्थापित थे.वह सरकारी आवास में अकेले रहते थे. जानकारी के अनुसार बुधवार को जब वे ऑफिस नहीं पहुंचे, तो उनके मोबाइल पर कर्मियों ने फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. इसके बाद जब लोग उनके आवास पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा बंद था. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घर के अंदर से उनके शव को बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
