ठेकुआ की सुगंध व छठ गीतों से भक्तिमय रहा वातावरण

ठेकुआ की सुगंध व छठ गीतों से भक्तिमय रहा वातावरण

By Akarsh Aniket | October 28, 2025 9:03 PM

हरिहरपुर. उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह संपन्न हुआ. व्रतियों के घरों से उठती ठेकुआ की सुगंध और छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सतबहिनी झरना तीर्थ, सोन नदी के विभिन्न घाट, कांडी तालाब के मध्य स्थित सूर्यमंदिर परिसर, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, तथा घटही नदी सहित सभी प्रमुख छठ घाटों को स्थानीय पूजा समितियों द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया था. घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश, सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गयी थी. देर शाम हुई हल्की बारिश के बावजूद छठ व्रतियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. व्रतियों ने दृढ़ संकल्प के साथ अपने पूजा स्थलों पर ही डटे रहकर भगवान सूर्य को अर्घ आर्पित किया. विभिन्न छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. पूजा के सफल समापन पर मझिगावां पंचायत की मुखिया रीता देवी ने आयोजन में सक्रिय रहे युवाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है