कुकिंह प्रतियोगित में रसोइया फूल कुमारी को मिला प्रथम पुरस्कार
प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन श्री बंशीधर नगर प्लस टू उच्च विद्यालय श्रीबंशीधर नगर में पीएम पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रसोइया सह सहायिका के बीच कुंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंडस्तरीय सभी संकुल से चयनित विद्यालयों की रसोईया सह सहायिकाओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में रसोइया सह सहायिका द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन बनाया गया. प्रतियोगिता में रसोइया व सहायिका द्वारा बनाये गये व्यंजनों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय ने चखा. प्रतियोगिता में पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल, जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, सीआरपी शोभा पांडेय, बाल संसद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानमंत्री जिया कुमारी, स्वच्छता मंत्री शिशु कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर के पोषण मंत्री मुनि कुमारी ने संयुक्त रूप से विजेताओं का फैसला लिया. निर्णायक मंडल ने अम्बालाल पटेल उच्च विद्यालय नगर उंटारी की फूल कुमारी देवी को प्रथम, नव प्रा विद्यालय फुटहा बांध की पूनम कुमारी द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया. डॉ सुचित्रा कुमारी व सीआरपी शोभा कुमारी ने चयनित रसोइया सह सहायिका को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर राजकुमारी कुंवर, गायत्री देवी, विमली देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, संतरा देवी, ललिता देवी, शिक्षक वीरेंद्र पांडेय, अमरेंद्र दास, नीरज कुमार, अविनाश कुमार सिन्हा, सुभाष राम, प्रवीण सिन्हा ,ममता कुमारी, अमित कुमार, लेखापाल प्रदीप शुक्ल, सीआरपी सजंय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
