नि:शुल्क शिविर में 24 मरीजों के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
नि:शुल्क शिविर में 24 मरीजों के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
गढ़वा. गढ़वा शहर के रंका रोड स्थित साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को 24 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया. इसके बाद सभी मरीजों को निःशुल्क भोजन व चश्मा भी उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद ने कहा कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला अंधापन नियंत्रण समिति गढ़वा के तत्वावधान में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के मरीज साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं. वहीं आंखों की जांच के बाद ऑपरेशन किया जाता है. इसके लिए मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. इस अवसर पर साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद, सर्जन डॉ अजय कुमार, अनुज तिवारी, अजहर, प्रभा रानी, तनवीर अहमद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
