बाइक को बचाने में कार पलटी, सहायक अध्यापक घायल

बाइक को बचाने में कार पलटी, सहायक अध्यापक घायल

By Akarsh Aniket | October 30, 2025 8:01 PM

केतार. भवनाथपुर से अपनी कार से मध्य विद्यालय परती जा रहे सहायक अध्यापक राकेश कुमार यादव गुरुवार को सड़क हादसे में घायल हो गये. बतो सूर्य मंदिर के समीप अचानक सामने से आयी एक बाइक को बचाने के प्रयास में उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. हादसे में सहायक अध्यापक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सहायक अध्यापक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है