रक्तदान सामाजिक दायित्व व महान कार्य: डीसी

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गढ़वा समाहरणालय लगा रक्तदान शिविर

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 9:03 PM

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गढ़वा समाहरणालय लगा रक्तदान शिविर प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर झारखण्ड@25 थीम के तहत शुक्रवार को गढ़वा समाहरणालय भवन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उपायुक्त दिनेश यादव ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान सामाजिक दायित्व है और सबसे महान कार्य है. झारखंड के विकास, सेवा भावना और सामाजिक एकता को और मजबूत करने को लेकर सभी को सक्रियता के साथ काम करना चाहिए. शिविर में युवा, अधिकारी और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. विशेष रूप से जिला नियोजन-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी ने भी मौके पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी सेवाभावना का परिचय दिया. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, कि रक्तदान महादान है. एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन के महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी, डीपीएम गौरव कुमार ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है