अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
By Akarsh Aniket |
November 19, 2025 9:58 PM
गढ़वा
...
गढ़वा-रेहला मार्ग पर मंगलवार देर शाम सड़क दुर्घटना में रपुरा गांव निवासी लालमन राम के पुत्र विकास कुमार रवि (25 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक विकास कुमार रवि अपने घर से बाइक पर सवार होकर पतसा गांव जा रहा था. इसी बीच फरठिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद उसे घायल अवस्था में छोड़कर वह वहां से फरार हो गया. विकास कुमार रवि काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा. इसके बाद राहगीरों की मदद से उसे घायल अवस्था में उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया और घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी. रिम्स ले जाने के क्रम में मेदिनीनगर के पास उसकी स्थिति बिगड़ते देखकर परिजनों ने उसे मेदनीनगर में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है