आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन, मिलेगी निःशुल्क जांच की सुविधा

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन, मिलेगी निःशुल्क जांच की सुविधा

By Akarsh Aniket | September 12, 2025 9:14 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा

शहर के वार्ड नंबर 19 दबगर मुहल्ला में शुक्रवार को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार व सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कॉनेडी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर सुशील कुमार ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सेवा लोगों को प्रदान की जायेगी. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन, तापमान आदि की नियमित जांच होगी. गर्भवती महिलाओं और बच्चों की विशेष देखभाल भी की जायेगी. आवश्यक दवाएं डॉक्टर की सलाह पर मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध करायी जायेगी. प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक द्वारा योग सत्र आयोजित किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ कनेडी ने कहा कि यहां डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी की नियमित रूप से उपस्थिति रहेंगे. इस मौके पर संतोष केसरी, डॉ देशराज गैहलोत, डॉ पी कशमुर राव, सुनील त्रिपाठी, सच्चिदानंद पांडेय, भोला चंद्रवंशी, सविता देवी ,संदीप कुमार, कौशल कुमार ठाकुर, अमित कुशवाहा, अरशद अंसारी, राजकुमार कुमार, अनिल कुमार गोविंद कुमार, एनके पांडे, रेणु पंकज, प्रिंस तिवारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है