अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक मेराल थाना में आयोजित की गयी.
मेराल. मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक मेराल थाना में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से मोहर्रम का त्योहार मानने को लेकर दोनों समुदाय के लोगों ने बाधित समस्या को रखा. जहां प्रशासन ने त्योहार से पहले दुरुस्त करने की बात कही. साथ ही आपसी भाईचारे में त्योहार को मानने को लेकर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए समाजसेवी जन प्रतिनिधि,एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि को ध्यान रखने की बात कही. किसी भी परिस्थिति में विवाद न होने देने की बात बताया गया. उत्पन्न होने पर थाना प्रभारी मेराल को तत्क्षण सूचना देने की बात बतायी गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विष्णु कांत ने किया जबकि समापन की घोषणा उप प्रमुख निजामुद्दीन खान ने किया. इस अवसर पर प्रमुख दीपमाला देवी, एसआइ रवि कुमार, अजीज अंसारी, पूर्व मुखिया महबूब अंसारी, खुर्शीद आलम, उदय कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि लाल मोहन, अतहर अंसारी,करीब अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
