सियासत की तकरार के बीच अब सेहत पर प्यार

मंत्री इरफान अंसारी ने बुखार पीड़ित भानु प्रताप के लिए भेजी डॉक्टर्स की टीम

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 9:57 PM

मंत्री इरफान अंसारी ने बुखार पीड़ित भानु प्रताप के लिए भेजी डॉक्टर्स की टीम प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड की सियासी जंग में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की अदावत किसी से छिपी नहीं है. दोनों नेता एक-दूसरे पर राजनीतिक वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन इस बार मामला सियासत का नहीं, बल्कि सेहत का है और यहां मंत्री इरफान ने दरियादिली दिखायी है. दरअसल, घाटशिला उपचुनाव के बाद भानु प्रताप शाही अपने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र लौट आये थे. इसी बीच, वह तेज बुखार की चपेट में आ गये. भानु प्रताप शाही ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर बयां करते हुए लिखा कि बुखार की पीड़ा बहुत तकलीफदेह होती है. दो दिनों से इस तकलीफ से गुजर रहा हूं. भानु के पोस्ट पर तुरंत हरकत में आये मंत्री इरफान ने अपनी राजनीतिक तल्खी को दरकिनार करते हुए न सिर्फ भानु शाही की सेहत प्रति चिंता जतायी, बल्कि सक्रियता के साथ उन्होंने तत्काल गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी को टीम के साथ भानु प्रताप के घर जाने को कहा. मंत्री के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ केनेडी गढ़वा से भवनाथपुर के लिए निकले थे. इसी बीच भानु प्रताप शाही अपने आवास से रांची के लिए निकले गये थे. रास्ते में रमना में सिविल सर्जन ने उनकी स्वास्थ्य जांच की. सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व मंत्री को टायफाइड होने की आशंका हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर भानु प्रताप के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि भानु जी, आपकी तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मैंने तुरंत चिकित्सकों की एक टीम आपके आवास पर भेज दी है. ऊपरवाले से दुआ है कि आप जल्द से जल्द पूर्णतः स्वस्थ हो जाये. अनावश्यक आरोप लगाने से बढ़ता है मानसिक दबाव, दोषारोपण से दूर रहेंः इरफान मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी पोस्ट में भानु प्रताप शाही को सियासी सलाह भी दे डाली. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आपसे एक विनम्र आग्रह है कि फिलहाल किसी भी प्रकार के दोषारोपण से दूर रहें. मन शांत रहेगा तो विचार स्पष्ट रहेंगे और विचार स्पष्ट रहेंगे तो शरीर भी स्वस्थ व ऊर्जावान रहेगा. कभी-कभी मनगढ़ंत या अनावश्यक आरोप लगाने से मानसिक दबाव बढ़ता है, जो स्वास्थ्य को और प्रभावित करता है. इरफान अंसारी ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही से अपनी स्वास्थ्य की जानकारी व्यक्तिगत रूप से अपडेट करते रहने का आग्रह भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है