अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने निकाला जुलूस
विश्व आदिवासी दिवस
विश्व आदिवासी दिवस प्रतिनिधि, बड़गड़ बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेतृत्व में जूलूस तथा सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड के दर्जनों गांव के आदिवासी समुदाय के लोग अपने-अपने गांव से पारंपरिक वेशभूषा ढोल नगाड़े के साथ जुलूस में शामिल हुए. जुलूस प्रखंड मुख्यालय के पूरब एवं पश्चिम दिशाओं से निकलकर बड़गड़ बाजार होते हुए गोठानी मिशन स्कूल के मैदान में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के खाद्य व आपूर्ति विभाग के निदेशक दिलीप तिर्की शामिल हुए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व के आदिवासियों को अधिकार दिये गये हैं, जिसका पालन सही तरीके से किसी भी देश में नहीं हो रहा है. इससे आदिवासियों को उचित पहचान व अधिकार नहीं मिल पा रही है. इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिंज ने कहा कि आज आदिवासियत खत्म होती जा रही है. उनके जल, जंगल, जमीन, भाषा एवं संस्कृति पर दूसरी संस्कृति हावी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट हुए तो आदिवासियत बच सकती है. इस अवसर पर कई राजनीतिक प्रस्ताव लिए गए. जिसमें मुख्य रूप से आदिवासियों को जनजाति समुदाय न कहकर आदिवासी कहा जाना, आदिवासी उपयोजना की राशि का अन्य मद में खर्च न करना, दावा किये गये वन भूमि पर पट्टा निर्गत करना, आदिवासियों की रैयती भूमि पर गैर आदिवासियों का कब्जा दखल समाप्त करना, आदिवासी बहुल पंचायतों और प्रखंडों को अनुसूचित क्षेत्रों में शामिल करना,और आदिवासी दलित अत्याचार निवारण अधिनियम को शक्ति से पालन करने संबंधी राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए. सभा के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में नाच गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें बेहतर कला का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी गांव कुम्हीकोना, कालाखजुरी, बांड़ी खजुरी तथा कोचली के नृत्य मंडली को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर फिलिप कुजूर, बालदेव टोप्पो, सुमन तिर्की, हरकू सिंह खरवार, विश्राम बाखला, महावीर किंडो , राजेश कच्छप, सुनील मिंज, सियोन बाखला, बुधलाल केरकेट्टा , बसंत नगेसिया, संजय कुजूर, बसंती खलखो, शबनम मिंज, अजय मिंज आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिंज ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
