राज्य स्थापना दिवस पर मझिआंव में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस पर मझिआंव में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

By Akarsh Aniket | November 8, 2025 9:01 PM

मझिआंव. उपविकास आयुक्त के निर्देश पर मझिआंव प्रखंड कार्यालय द्वारा झारखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पंचायत में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने कहा गया है कि 11 नवंबर को मनरेगा योजना के लिए निर्धारित गतिविधियों में सबसे पहले प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसके बाद विशेष ग्राम सभाका आयोजन किया जायेगा. समापन के अवसर पर लाभार्थी का सम्मानित किया जायेगा. साथ ही इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जायेगा. 12 नवंबर को ग्रामीण आवास से संबंधित संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण, गृह प्रवेश आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं 14 नवंबर को जेएसएलपीएस से संबंधित आजीविका गतिविधियां शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता के लिए विधवा अत्यंत गरीब परिवारों की पहचान कर सहायता की जायेगी. इस बारे में सभी पंचायत कर्मियों को निर्धारित गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है