बांस का चाली बनाकर तैयार किया सोन नदी घाट तक रास्ता

बांस का चाली बनाकर तैयार किया सोन नदी घाट तक रास्ता

By Akarsh Aniket | October 26, 2025 8:14 PM

हरिहरपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हरिहरपुर पंचायत के डगर गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक पहल से श्रद्धालुओं के लिए सोन नदी के पार स्थित परंपरागत छठ घाट तक पहुंचने बांस की चाली (पुल) बनाकर एक सुरक्षित रास्ता तैयार किया. इससे व्रतियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से सोन नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण नदी पार करना मुश्किल हो जाता था. इससे छठ व्रतियों को काफी परेशानी होती थी. इस कार्य में मिथलेश कुमार, रवि सिंह, धर्मेंद्र राम, प्रभात सिंह, शिवपुजन चंद्रवंशी, रितिक रोशन, विनोद राम, संतु राम, पंकज चंद्रवंशी, चंदन राम एवं विक्की का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है