अल्पसंख्यक समुदाय के 84 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

साहित्यिक संस्था एदारा-ए- फिक्रो अदब ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला अफजायी किया.

By DEEPAK | June 30, 2025 11:15 PM

मेदिनीनगर. साहित्यिक संस्था एदारा-ए- फिक्रो अदब ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला अफजायी किया. समारोह की अध्यक्षता डॉ मुजफ्फर बल्खी व संचालन अशफाक अहमद ने किया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अल्पसंख्यक समुदाय के 84 छात्र-छात्राओं को महजूर शमसी अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान उर्दू बालिका उच्च विद्यालय,गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. परीक्षा के टॉप फाइव में शामिल 20 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र मिला. जबकि 64 विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. अतिथि डॉ जुबैर अहमद, डॉ सैफ, महिला कॉलेज की शिक्षिका मशरीक जहां, अधिवक्ता आफताब आलम, दीप्ति अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि जीवन में बदलाव के लिए शिक्षा को हथियार बनायें. बदलते परिवेश में विद्यार्थियों को प्रतियोगी बनने की जरूरत है. समारोह में माहेरा एहतेशाम, जैद बिन अनवर,नाजिया खातून,सानिया परवीन,अबुजर शम्सी, अयान अहमद, निकहत परवीन,आफरीन खातून,सोनम खान, साजिया परवीन, तरन्नुम,चांदनी, जैनब परवीन, मुस्कान, अदीबा जसीम, रौशन आरा, साफिया परवीन, माहे जबीं,शाहीन परवीन, आयत परवीन, अतिका खान, कहकशां परवीन सहित कई विद्यार्थी सम्मानित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है