राजस्थान से महिला को रस्सी में बांधकर लायी पुलिस, आरोपी पुलिस वाले निलंबित
गढ़वा : राजस्थान के अलवर से एक महिला को बांधकर लाना पुलिस अधिकारियों को महंगा पड़ा. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने एस आई समेत चार पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने अलवर से महिला को गिरफ्तार किया और रस्सी से बांधकर झारखंड ले आयी. गिरफ्तार […]
गढ़वा : राजस्थान के अलवर से एक महिला को बांधकर लाना पुलिस अधिकारियों को महंगा पड़ा. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने एस आई समेत चार पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने अलवर से महिला को गिरफ्तार किया और रस्सी से बांधकर झारखंड ले आयी. गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है. इस महिला के पूरे परिवार के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
उसके परिवार में 17 सदस्य हैं. यह मामला दहेज उत्पीड़न का है. झारखंड के गढ़वा की प्रियंका शाही ने इस परिवार पर दहेज और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया था. महिला ने पति सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
प्रियंका की शादी 10 मई 2015 को राजस्थान के रहने वाले सिद्धार्थ से हुई थी . मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर प्रियंका गढ़वा वापस लौट आयी. उसके बाद प्रियंका के परिवार वालों ने लड़के वालों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया. इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद गढ़वा पुलिस उन्हें पकड़ने राजस्थान पहुंची लेकिन ज्यादातर लोग घर से फरार थे.
