शहर में पांच घंटे बिजली की आपूर्ति रहेगी बाधित

शहर में पांच घंटे बिजली की आपूर्ति रहेगी बाधित

By Akarsh Aniket | December 8, 2025 8:44 PM

गढ़वा. स्थानीय विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने सूचना जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को 11 हजार केवी के बाजार फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जायेगा. इस कारण सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक छठ घाट और नदी किनारे के आसपास का पूरा बाजार क्षेत्र शटडाउन में रहेगा और बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विभाग ने कहा है कि कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः सामान्य कर दी जायेगी. साथ ही उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है