जिले की 64 प्रतिशत लक्षित आबादी गोल्डन कार्ड से वंचित
गढ़वा में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का रफ्तार धीमी
गढ़वा में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का रफ्तार धीमी प्रभाष मिश्रा, गढ़वा गढ़वा जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की रफ्तार बेहद धीमी है, जिससे जिला स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. आंकड़ों के अनुसार जिले में 12,49,225 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अब तक मात्र 4,49,683 लोगों का ही कार्ड बन पाया है. यह लक्ष्य का केवल 36 प्रतिशत है, यानी जिले की 64 प्रतिशत लक्षित आबादी अब भी इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है. कार्ड निर्माण में सबसे बड़ी अड़चन आधार कार्ड से जुड़ी विसंगतियों को बताया गया है. बड़ी संख्या में लाभार्थियों के आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों में नाम या विवरण मेल नहीं खाने के कारण प्रक्रिया बाधित हो रही है. इस चुनौती से निपटने और कार्य में तेजी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने नयी रणनीति तैयार की है. विभाग ने जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के डीलरों की मदद से गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे उपायुक्त दिनेश यादव की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. प्रस्ताव के अनुसार, राशन दुकानों पर लोगों की नियमित आवाजाही को ध्यान में रखते हुए वहीं पर योजना की जानकारी दी जायेगी. डीलर लाभार्थियों को दस्तावेजों की त्रुटि सुधार प्रक्रिया और कार्ड बनवाने के तरीकों की जानकारी देंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकें. सक्रियता के साथ कार्य कर रहा विभाग: सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने बताया कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचाने के लिए विभाग सक्रियता के साथ काम कर रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
