नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर के पहले दिन 55 लोगों की हुई जांच
एक महीने तक लगेगा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर
By Akarsh Aniket |
November 16, 2025 7:30 PM
– एक महीने तक लगेगा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर
...
गढ़वा. गढ़वा शहर के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन किया गया. एक महीने तक चलनेवाले इस शिविर के पहले दिन 55 लोगों की जांच की गयी. इस दौरान मरीजों का ट्रीटमेंट करने के साथ उन्हें उचित सलाह दी गयी. वहीं मरीजों के बीच टूथ पेस्ट और कुछ सैंपल मेडिसिन का वितरण किया गया. मरीजों की जांच दंत रोग विशेषज्ञ प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एमएन खान ने की. इस मौके पर डॉ एमएन खान ने कहा कि आज के समय बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों के कारण दांतों से जुड़ी समस्यायें तेजी से बढ़ रही है. लोगों में दांतों की सफाई, मसूड़ों में संक्रमण, पायरिया, कैविटी, बदबूदार सांस समेत कई समस्यायें आम हो गयी हैं. उन्होंने लोगों को नियमित दंत जांच कराने की सलाह दी और कहा कि समय पर जांच कराने से बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह जांच शिविर 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कई मरीज आर्थिक समस्या होने के कारण अपने दांतों की जांच नहीं करा पाते हैं, ऐसे में यह शिविर उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है