राणाडीह में भंडारित 300 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त

अवैध बालू खनन को लेकर प्रभात खबर ने प्रकाशित की थी खबर, एसडीएम ने की कार्रवाई

By Akarsh Aniket | December 24, 2025 9:35 PM

अवैध बालू खनन को लेकर प्रभात खबर ने प्रकाशित की थी खबर, एसडीएम ने की कार्रवाई प्रतिनिधि गढ़वा कांडी क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर प्रभात खबर ने बुधवार को ””””कांडी क्षेत्र में बालू माफिया का बोलबाला, ग्रामीण परेशान”””” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद बुधवार को ही सदर एसडीएम संजय कुमार ने कांडी क्षेत्र के कई अवैध-खनन संवेदी इलाकों का औचक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने अनधिकृत रूप से संग्रहित लगभग 300 ट्रैक्टर अवैध बालू को जब्त किया और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने सबसे पहले कांडी थाना क्षेत्र के राणाडीह के समीप स्थित एक निजी स्टॉकयार्ड में छापेमारी की. जहां लगभग 300 ट्रैक्टर-ट्रॉली के बराबर अवैध रूप से संग्रहित बालू पाया गया. मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया ललित बैठा व दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बालू को हाल ही में कोयल नदी से रात में अवैध रूप से निकालकर संग्रहित किया गया है. एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से उक्त अनधिकृत बालू भंडार को जब्त करते हुए मौके पर उपस्थित अंचल अधिकारी राकेश सहाय को सुपुर्द कर दिया. एसडीएम ने बताया कि उक्त स्टाॅकयार्ड की अनुज्ञप्ति रद्द कराने की कार्रवाई की जायेगी. इसके उपरांत उन्होंने मोखापी बालू घाट का निरीक्षण किया. यहां के स्टॉक यार्ड में 2000 ट्रैक्टर से अधिक बालू भंडार पाया गया. स्थानीय लोगों से मिले फीडबैक के बाद उक्त भंडार को संदिग्ध पाते हुए जिला खनन पदाधिकारी को मामले की वस्तु स्थिति संबंधी विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. तलशबरिया में नदी से बालू उठाते मिले दो ट्रैक्टर मझिआंव प्रखंड के तलशबरिया में एसडीएम ने नदी से दो ट्रैक्टर को बालू उठाते हुए दिखा. हालांकि एसडीएम के स्थल पर पहुंचने से पहले दोनों ट्रैक्टर चालकों ने नदी में ही बालू को पलट दिया और खाली ट्रैक्टर को पास में एक ईंट भट्ठे के परिसर में खड़ा कर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है