220 ट्रैक्टर अवैध बालू का भंडार मिला, प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
एसडीएम ने अंचल अधिकारी के साथ दानरो नदी के किनारे की छापेमारी
एसडीएम ने अंचल अधिकारी के साथ दानरो नदी के किनारे की छापेमारी प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को अंचल अधिकारी सफी आलम व खनन निरीक्षक चंदन रविदास के साथ टंडवा स्थित दानरो नदी किनारे औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप की गयी बालू बरामद हुई. मौके पर निरीक्षण करने पर यह स्पष्ट हुआ कि उस स्थान से लगातार बालू की बिक्री की जा रही थी. एसडीएम की उपस्थिति में अंचल अधिकारी व खनन निरीक्षक ने बालू का आकलन किया, तो लगभग 220 ट्रैक्टर से अधिक बालू वहां डंप पायी गयी, जो करीब 200 से 300 मीटर क्षेत्र में फैला हुआ था. एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर ही अंचल अधिकारी, खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी व खनन निरीक्षक को निर्देश दिया कि संपूर्ण बालू जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जाये. साथ ही गढ़वा थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि जब्त किये गये बालू भंडार की निगरानी अपने स्तर से कराये. एसडीएम ने कहा कि यह अवैध कारोबार किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि संगठित बालू माफिया गिरोह का प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि वर्तमान में बालू की किल्लत से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, परंतु बालू संकट का हवाला देकर अपराध को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के बीच घनी आबादी के नजदीक इतनी बड़ी मात्रा में अवैध भंडारण होना बालू तस्करों के बढ़ते मनोबल को दर्शाता है. घाटों के नीलामी प्रक्रिया जारी, जल्द समाप्त होगा बालू संकट एसडीएम ने बताया कि बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जारी है, जिससे जल्द ही बालू संकट समाप्त हो जायेगा. उन्होंने शहरवासियों से चोरी की बालू नहीं खरीदने की अपील की, ताकि ऐसे अवैध कारोबारियों का मनोबल टूटे. साथ ही आम लोगों से आग्रह किया कि वे आसपास यदि इस प्रकार के अवैध खनन या भंडारण की सूचना पाये, तो प्रशासन को अवश्य सूचित करें. उनका नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
