वेदव्यास आवास योजना के लिए 22 लाभार्थी चयनित
वेदव्यास आवास योजना के लिए 22 लाभार्थी चयनित
गढ़वा. समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में वेदव्यास आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के चयन से को लेकर बैठक हुई. बैठक में योजना के चयन प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की गयी व कार्य में पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में कुल 22 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया, इनमें 20 सामान्य वर्ग व 02 अनुसूचित जाति श्रेणी के लाभार्थी शामिल हैं. चयनित लाभार्थियों को योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की जायेगी. वेदव्यास आवास योजना का उद्देश्य मत्स्यपालक व मछुआ समुदाय के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सुरक्षित, स्थायी व सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है. बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि चयनित सभी आवासों का जीओ टैगिंग समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाये, ताकि कार्य की पारदर्शिता एवं प्रगति की प्रभावी निगरानी की जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज आर. कापसे, कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, पशुपालन पदाधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
