जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत 21 घायल

जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत 21 घायल

By Akarsh Aniket | November 5, 2025 9:23 PM

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के चोरही गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों ओर से 21 लोग घायल हो गये. घायलों में प्रथम पक्ष के संजय कुमार मेहता, लवकुश मेहता, जयकुश मेहता, सुभाष मेहता, अजय मेहता, उपेन्द्र मेहता, सुशील मेहता, सुरेंद्र मेहता, भरदुल मेहता, वा दूसरे पक्ष के रामचंद मेहता, शिवपूजन मेहता, सतनारायण मेहता, अशोक मेहता, सरिता देवी, फूलवंती देवी, प्रिंस मेहता शामिल है, सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों पक्षों ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है