चावल बेचते पारा शिक्षक पकड़ाया
उमवि करकट्टा के पारा शिक्षक को चावल के साथ थाने को सौंपालूना पर बोरा लदा था2जीडब्लूपीएच13-चावल के साथ थाना पहुंचे करकट्टा के ग्रामीणमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के रामवि करकट्टा के पारा शिक्षक रामदेव राम को ग्रामीणों ने सोमवार की रात चावल बेचते पकड़ लिया. ग्रामीणों ने चावल सहित पारा शिक्षक को रातभर अपने पहरेदारी में रखा […]
उमवि करकट्टा के पारा शिक्षक को चावल के साथ थाने को सौंपालूना पर बोरा लदा था2जीडब्लूपीएच13-चावल के साथ थाना पहुंचे करकट्टा के ग्रामीणमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के रामवि करकट्टा के पारा शिक्षक रामदेव राम को ग्रामीणों ने सोमवार की रात चावल बेचते पकड़ लिया. ग्रामीणों ने चावल सहित पारा शिक्षक को रातभर अपने पहरेदारी में रखा और सुबह मझिआंव थाना को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में पारा शिक्षक और चावल खरीदनेवाले सूरजभान साव को थाने में पूछताछ कर रही है. पारा शिक्षक के लूना को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. उधर चावल बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद बीइइओ श्रीकांत ठाकुर भी जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने करकट्टा उमवि के प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग की है. बीइइओ ने कहा कि उक्त विद्यालय में पिछले दो महीने से मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि विद्यालय की पंजी में मध्याह्न भोजन चलता हुआ दिखाया जा रहा है. इस मामले में ग्रामीणों की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गयी है. मांग करनेवालों में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष रंजीत उपाध्याय, अशोक राम, राजकुमार राम, संतोष राम, अर्जुन राम, दशरथ राम, मनोज कुमार सहित 50 ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.
