जेजेएमपी के दो समर्थक गिरफ्तार

रंका : पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो सहयोगी को रमकंडा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें चैनपुर थाना के बेड़मा निवासी गफार अंसारी, रमकंडा बिचला टोला निवासी प्यारे हसन शामिल हैं. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 1:07 AM

रंका : पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो सहयोगी को रमकंडा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें चैनपुर थाना के बेड़मा निवासी गफार अंसारी, रमकंडा बिचला टोला निवासी प्यारे हसन शामिल हैं. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर महेश भुईयां को गफ्फार अंसारी व प्यारे हसन लेवी के 30 हजार रुपये पहुंचाने वाले हैं. इसे लेकर एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.

इस टीम में एसडीपीओ के अलावा रमकंडा थाना प्रभारी त्रिलोचन प्रसाद व शस्त्र बल के संतोष कुमार, उत्तम कुमार शामिल थे. सूचना मिली कि बुधवार को गफ्फार अंसारी 30 हजार रुपये लेवी के पैसा को लेकर एरिया कमांडर महेश भुईयां को देने के लिये सफामार्वा नामक यात्री बस के चालक प्यारे हसन को दिया. पुलिस ने दोनों को पकड़ने के जाल बिछाया और दोनों को रमकंडा बाजार से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुनदागा में माप-तौल धर्मकांटा का निर्माण करा रहा है, उसमें गफ्फार अंसारी मुंशी का काम करता है.

Next Article

Exit mobile version