कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही मिला बहुमत : मंत्री

गढ़वा : जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे जिले में एक साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. इसको लेकर जिला मुख्यालय के अलावा सभी मंडलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलास्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन टंडवा स्थित जिला कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 5:32 AM

गढ़वा : जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे जिले में एक साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. इसको लेकर जिला मुख्यालय के अलावा सभी मंडलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलास्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन टंडवा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया.

इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने की़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी तथा सदस्यता अभियान प्रभारी भगत सिंह उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में गढ़वा जिले में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर एक बार फिर से भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि संगठन के काम से ही पार्टी मजबूत होती है. संगठन में शक्ति होती है़ कार्यकर्ता व समर्पित सदस्यों की बदौलत ही कोई पार्टी टिक सकती है.