मुहर्रम जुलूस में 13 लाइसेसी कमेटी शामिल होंगे
डंडई थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी
डंडई. डंडई थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें थाना प्रभारी ने मुहर्रम में उत्पन्न होनेवाली समस्याओं के बारे में उपस्थित लोगों से जानकारी हासिल की. लोगों ने प्रखंड में 13 लाइसेंसी जुलूस कमेटी होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व से निर्धारित रूट से ही जुलूस निकलते आ रहा है और उसी निर्धारित रूट से निकाला जायेगा. कहीं से भी समस्या उत्पन्न होने की संभावना नहीं है. बैरियादामार गांव निवासी अजीज अंसारी ने कहा कि बुढ़वा शिव स्थान के पास लगा बांस काफी झुक गया है. इससे ताजिया पार करने व जुलूस निकालने में परेशानी हो सकती है, उन्होंने रास्ता को दुरुस्त कराने की मांग रखी है. बैठक में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से थाना क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार मनायें, प्रशासन आपके साथ है. कहीं भी अशांति की स्थिति में प्रशासन को फ़ौरन जानकारी दें. त्योहार में अश्लील भड़काऊ गाना न बजायें. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना करें अन्यथा संबंधित व्यक्ति और ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
