पुरुषों की तुलना में 67252 कम महिला मतदाता गढ़वा में

गढ़वा : लोकसभा चुनाव में गढ़वा जिले के कुल 866664 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे़. निर्वाचन आयोग के प्रयासों के बावजूद महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के अनुपात में नहीं हो पायी है. पुरुष मतदाताओं की तुलना में 67252 महिला मतदाता कम है़ं. पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 466946 तथा महिला मतदाताओं की कुल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2019 1:12 AM

गढ़वा : लोकसभा चुनाव में गढ़वा जिले के कुल 866664 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे़. निर्वाचन आयोग के प्रयासों के बावजूद महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के अनुपात में नहीं हो पायी है. पुरुष मतदाताओं की तुलना में 67252 महिला मतदाता कम है़ं. पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 466946 तथा महिला मतदाताओं की कुल संख्या 399694 है.

गढ़वा जिला अंतर्गत 20 प्रखंड के प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या का आकलन करें, तो जिले में सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या गढ़वा प्रखंड में है़. गढ़वा प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 130655 है़. जबकि सबसे कम मतदाताओं की संख्या डंडा प्रखंड में मात्र 12652 है़ इसके अलावा मेराल प्रखंड में 86029, चिनियां में 24664, रंका में 59729, रमकंडा में 28417, खरौंधी में 35046, केतार में 34630, भवनाथपुर में 54989,नगरउंटारी में 68197, विशुनपुरा में 20835, रमना में 46087, सगमा में 20334, धुरकी में 36623, डंडई में 41755, भंडरिया में 24425, बड़गड़ में 14998, कांडी में 55366, बरडीहा में 23769 एवं मझिआंव में 47401 मतदाता है़.

सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता गढ़वा तथा किन्नर मतदाता रंका में: जिला निर्वाचन विभाग की ओर से इस बार दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है़ इनकी ओर से शत-प्रतिशत मत डाले जायें, इसके लिये उनकी सुविधा हेतु ह्वील चेयर व वाहन की व्यवस्था की जा रही है़ गढ़वा जिले में 4476 दिव्यांग मतदाता है़ं इनमें से गढ़वा प्रखंड में सर्वाधिक 467, मेराल में 461, डंडा में 81, चिनियां में 150, रंका में 249, रमकंडा में 92, खरौंधी में 153, केतार में 280, भवनाथपुर में 318, नगरउंटारी में 550, विशुनपुरा में 164, रमना में 195, सगमा में 136, धुरकी में 187, डंडई में 322, भंडरिया में 51, बड़गड़ में 60, कांडी में 230, बरडीहा में 84 तथा मझिआंव में 246 शामिल है़ं इसके अलावा थर्ड जेंडर की संख्या भी गढ़वा जिले में 24 है़ सर्वाधिक किन्नर मतदाता रंका में चार है़ं इसके अलावा खरौंधी में तीन, भवनाथपुर में दो, नगरउंटारी में तीन, विशुनपुरा में दो, रमना में पांच तथा धुरकी, मेराल, केतार, चिनियां व डंडई में एक किन्नर मतदाता है़ं.

Next Article

Exit mobile version