गढ़वा : बाबा साहेब अांबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने का विरोध

गढ़वा : शहर के सहिजना मोड़ पर स्थापित बाबा साहेब अांबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने के विरोध में दिनभर जिला मुख्यालय अस्त-व्यस्त रहा़ शहर के चिनिया मोड़ से लेकर मझिआंव मोड़ तक वाहनों का आवागमन ठप्प रहा़ आक्रोशित लोगों ने रंका मोड़ एनएच-75 के पास इस तरह से आड़े-तीरछे वाहनों को खड़ा किया था, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2019 8:49 AM

गढ़वा : शहर के सहिजना मोड़ पर स्थापित बाबा साहेब अांबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने के विरोध में दिनभर जिला मुख्यालय अस्त-व्यस्त रहा़ शहर के चिनिया मोड़ से लेकर मझिआंव मोड़ तक वाहनों का आवागमन ठप्प रहा़ आक्रोशित लोगों ने रंका मोड़ एनएच-75 के पास इस तरह से आड़े-तीरछे वाहनों को खड़ा किया था,

जिससे दो पहिया वाहन भी आवागमन नहीं कर सके़ जाम करनेवाले लोगों ने सहिजना मोड़ के पास एनएच-75 को जाम किया तथा वहीं पर धरना देते हुए दिनभर बैठे रहे़ इस आंदेालन की वजह से छतीसगढ़, उतरप्रदेश, बिहार व रांची आदि की ओर जानेवाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा़ यात्री बसों में बैठे लोग दिनभर जाम खुलने का लोग इंतजार करते रहे़ प्रतिमा तोड़े जाने से अक्रोशित लोगों ने घुम-घुमकर सहिजना मोड़, रंका मोड़, चिनियां मोड़ एवं मुख्य पथ में कई दुकानों को बंद भी कराया़ इस मौके पर शहर में एक मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया.

जैसे-जैसे सूचना मिली लोग पहुंचते रहे : प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने एवं जाम की सूचना मिलने के बाद धरना स्थल पर दिनभर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला चला़ प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर आयोजित इस आंदोलन में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रोटी सेंकने का प्रयास किया़ बसपा, माले, झाविमो, राजद, भाजपा, कांग्रेस आदि के नेताओं ने इस आंदेालन में हिस्सा लिया़ भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों के निशाने पर केंद्र व राज्य की सरकार रही़ साथ ही इसके लिए प्रशासन को दोषी बताया गया़
मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी रहे परेशान : जाम की वजह से मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी काफी परेशान रहे़ कई परीक्षार्थी समय से परीक्षा स्थल पर नहीं पहुंच सके़ शहर में गोविंद उवि, रामासाहू उवि, शालीग्राम मवि, नामधारी कॉलेज एवं बालिका उवि को परीक्षा केंद्र बनाया गया था़ जाम से अनभिज्ञ विद्यार्थी जब रंका मोड़ पहुंचे, तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ा़ इसके बाद वे पैदल ही परीक्षा केंद्रों तक जाते देखे गये़ इसमें उन्हें काफी समय लग गया और वे समय से परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके़ इसके अलावे शहर के पब्लिक स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों को भी पैदल ही घर तक जाना पड़ा़ चिलचिलाती धूप में बच्चे कई किमी दूर तक पैदल चल कर अपने घर पहुंचे़
विधि व्यवस्था को लेकर जमे रहे प्रशासनिक पदाधिकारी : जाम स्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर दिनभर एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के अलावा गढ़वा अंचलाधिकारी बैद्यनाथ कामती, प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, थाना प्रभारी अनिल सिंह आदि जमे हुए थे़ इसके अलावा काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थे़

Next Article

Exit mobile version