प्रभु यीशु ने सच्चाई व प्रेम का संदेश दिया

गढ़वा : स्थानीय आरकेवीएस संस्थान में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया़ इस मौके पर बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य व नाटक का मंचन कर क्रिसमस सेलिब्रेट किया़ संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने संयुक्त रूप से प्रभु यीशु के चित्र के समक्ष केक काटकर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 1:16 AM
गढ़वा : स्थानीय आरकेवीएस संस्थान में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया़ इस मौके पर बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य व नाटक का मंचन कर क्रिसमस सेलिब्रेट किया़
संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने संयुक्त रूप से प्रभु यीशु के चित्र के समक्ष केक काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उनका जन्मोत्सव मनाया. इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को केक खिलाकर क्रिसमस त्योहार की बधाई दी गयी़
इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमें सच्चाई, प्रेम, भाईचारे एवं धर्म के मार्ग में अडिग रहने का संदेश दिया है़ उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रभु यीशु को क्रॉस पर लटकाया गया था, उससे यह संदेश मिलता है कि धर्म व कर्म के क्षेत्र में यदि हमारी जान भी चली जाये, तो हमें उसकी परवाह नहीं करनी चाहिए़
उन्होंने कहा कि ईसाई धर्मावलंबियों का शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा है़ उन्होंने कहा कि क्रिसमस के मौके पर हम सबों को सांता क्लॉज से शिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने व मुकाम हासिल करने की विश मांगनी चाहिए़
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि सभी धर्म हमें प्रेम व भाईचारे का संदेश देते है़ं हमें प्रभु यीशु मसीह की जीवनी से भी इसी तरह की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए़ इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश निरंजन सिन्हा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन मेहता, विजय चौबे आदि उपस्थित थे