कौशल विकास के तहत 10 छात्राओं का चयन

गढ़वा: विजनरी स्कील संस्था की ओर से चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 10 छात्राओं को प्लेसमेंट कराते हुए तमिलनाडु जॉब के लिए भेजा गया़ इसमें केपीआर मिल लिमिटेड तिरूपुर एवं कायंटम नाइट्स में सिलाई कढ़ाई करने के लिए संस्थान की ओर से कैंपस सलेक्शन किया गया था़ सभी छात्राओं को आज सुबह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2017 1:07 PM
गढ़वा: विजनरी स्कील संस्था की ओर से चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 10 छात्राओं को प्लेसमेंट कराते हुए तमिलनाडु जॉब के लिए भेजा गया़ इसमें केपीआर मिल लिमिटेड तिरूपुर एवं कायंटम नाइट्स में सिलाई कढ़ाई करने के लिए संस्थान की ओर से कैंपस सलेक्शन किया गया था़ सभी छात्राओं को आज सुबह ट्रेन के माध्यम से तमिलनाडु के लिए रवाना किया गया़ उनके साथ विजनरी संस्था के सत्येंद्र साव व विनय कुमार सिंह भी गये हुए हैं.

इसकी जानकारी देते हुए विजनरी स्कील के प्रबंधक विरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिन छात्राओं का चयन किया गया है, उसमें रूबी कुमारी, पूनम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शांति कुमारी, पूजा कुमारी, सुनीता कुमारी, कमला कुमारी, रीना कुमारी, अन्नु अंजली, कविता कुमारी के नाम शामिल हैं.

श्री प्रसाद ने बताया कि कंपनी के नियम के अनुसार सभी को वेतन के अलावा पीएफ, बोनस व मेडिकल का लाभ भी मिलेगा़ उन्हें सरकार की ओर से प्रति माह 4500 रुपये तीन महीने तक प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version