11 हजार वोल्ट के तार से सटकर बिजली मिस्त्री की मौत

गुमला शहर के हुसैन नगर में 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आने से खड़ियापाड़ा निवासी प्रदीप खलखो (28) घायल हो गया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:01 PM

गुमला

गुमला शहर के हुसैन नगर में 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आने से खड़ियापाड़ा निवासी प्रदीप खलखो (28) घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने उसे अविलंब सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के उपरांत चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. जहां रिम्स रांची में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मेनडेज कर्मी प्रदीप खलखो बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग पर बहाल है. शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे हुसैन नगर पहुंचा और बिजली मिस्त्री प्रदीप खलखो ने पावर हाउस में फोन कर पावर कट कराया था. जिसके बाद 11 हजार के पोल में चढ़कर खराब तार को ठीक करने लगा. कार्य करने के दौरान ही अचानक बिजली आ गयी. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और सिर के बल नीचे जमीन पर गिर गया. घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लगी. उसका सिर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां इलाज के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. जहां रिम्स में उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को बताया है. जब बिजली मिस्त्री ने लाइन कट कराया था. तब बिना सूचना के बिजली विभाग द्वारा बिजली चालू कर दी गयी. लोगों ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही से बार-बार हुसैन नगर में घटना घट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version