East Singbhum News : हाइवा के धक्के से युवक की मौत, आठ घंटे सड़क जाम

हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने आठ घंटे किया सड़क जाम

By ANUJ KUMAR | September 22, 2025 11:32 PM

पटमदा टाटा मुख्य मार्ग पर जलडहर पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटनालावा पंचायत के कियाबोहाल गांव का रहने वाला था गंगासागर टुडू

हाइवा मालिक ने मृतक के परिवार को 3.50 लाख रुपये दिया, ग्रामीणों ने जाम हटाया

पटमदा. पटमदा टाटा मुख्य सड़क पर जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव निवासी गंगासागर टुडू (25) को बालू लदा हाइवा ने कुचल दिया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक बाइक पर सवार था. वह पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर मजदूरी के लिए जमशेदपुर जा रहा था, जबकि बालू लदा हाइवा चांडिल से पटमदा की ओर जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी. ग्रामीणों ने टाटा-पटमदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्घटना के बाद युवक का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया.

10 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे ग्रामीण

आक्रोशित ग्रामीणों ने पटमदा मुख्य सड़क को सुबह 7.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक जाम रखा. इससे यातायात प्रभावित हो गया. स्कूली बच्चों को भी जाम में फंसना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण वाहन मालिक से 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान टाटा-पटमदा मुख्य सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. शाम 4.00 बजे मृतक गंगासागर टुडू के छोटे भाई महासागर टुडू को हाइवा मालिक द्वारा प्रशासन के बीच डेढ़ लाख रुपये नगद एवं दो लाख रुपये का चेक दिया. चेक एक सप्ताह के बाद क्लीयरेंस होगा. इसके बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है