East Singhbhum News : छात्रों के कौशल विकास में सहायक होती हैं कार्यशालाएं : डॉ श्रीनिवास

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में तीन दिवसीय स्मृति विकास कार्यशाला शुरू

By ATUL PATHAK | November 27, 2025 11:49 PM

घाटशिला . संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए तीन दिवसीय स्मृति विकास कार्यशाला गुरुवार से शुरू हुई. 29 नवंबर तक चलने वाली इस कार्यशाला में 400 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं. मुख्य वक्ता और रिसोर्स पर्सन इंडियन मेमोरी स्पोर्ट्स काउंसिल (पश्चिम बंगाल) के अध्यक्ष डॉ अनूप बनर्जी ने छात्रों को स्मृति की अवधारणा, याददाश्त बढ़ाने की तकनीक और मेमोरी चैलेंज के माध्यम से मानसिक विकास के तरीकों से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि जानकारी को कहानी, चित्र या रोचक उदाहरणों में बदलकर लंबे समय तक याद रखा जा सकता है. इस मौके पर प्रबंधक शोभा गानेरीवाल, प्रशासक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्य डॉ श्रीनिवास मिश्रा, अनूप पटनायक, बीसी गोराई, नीलिमा सरकार उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ मिश्रा ने छात्रों को कार्यशाला का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि कार्यशाला से छात्रों का मानसिक और कौशल विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है