East Singhbhum News : कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें : चंचल मन्ना

यूसिल तुरामडीह व बांदुहुड़ांग माइंस में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

By ATUL PATHAK | December 21, 2025 12:25 AM

नरवा. यूसिल तुरामडीह अंडरग्राउंड माइंस एवं बांदुहुड़ांग ओपन कास्ट माइंस में 15 दिसंबर से चल रहे 63वें सुरक्षा सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ. इस वर्ष सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘स्वास्थ्य कामगार, सुरक्षित खदान’ थी. समापन समारोह का उद्घाटन तुरामडीह ग्रुप ऑफ माइंस के जीएम चंचल मन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर यूसिल के आर.के. श्रीवास्तव, टाटा स्टील के वाईके सिंह व अंशुमन बेहरा, बांदुहुड़ांग माइंस के अभिषेक आनंद, कनवेनर रतन पातरी तथा सेल के हरिहर महंता, सुशांत कुमार एवं सुरक्षा अधिकारी आर.एम. प्रधान मौजूद रहे. सभी ने सामूहिक रूप से सुरक्षा की शपथ ली. कनवेनर रतन कुमार पातरी के नेतृत्व में टाटा स्टील की टीम ने चार दिनों तक चाईबासा रीजन की 43 खदानों का निरीक्षण कर विभिन्न सुरक्षा मानकों का आकलन किया. मुख्य अतिथि चंचल मन्ना ने अपने संबोधन ने सुरक्षा जीवन का अहम हिस्सा है. घर, सड़क और कार्यस्थल पर तनावमुक्त रहकर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग आवश्यक है. उन्होंने सभी कर्मियों से वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान और सुरक्षा संस्कृति अपनाने की अपील की. उन्होंने इस वर्ष शून्य दुर्घटना के लिए बांदुहुड़ांग माइंस के अधिकारी व कर्मियों को बधाई दी. अतिथियों ने सुरक्षा पर अपने विचार रखे. सेफ वर्कर में कुतलु हो तथा विजय बेहरा, कंट्रेक्टर वर्कर के मंगल गोडसरा एवं सोमाई गोडसरा, वहीं इंटर माइंस में ड्रील ऑपरेशन में विजय पुष्टी व अर्जुन गोराई को अतिथियों ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है