East Singhbhum News : पहले दिन 32 महिलाएं समेत 357 ने किया रक्तदान

राज्य में खून की कमी से किसी की मौत न हो, इसी उद्देश्य से काम कर रही समिति

By ATUL PATHAK | December 28, 2025 12:28 AM

धालभूमगढ़. कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने नूतनडीह फुटबॉल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन जिला उपभोक्ता फोरम की जज अर्पणा मिश्रा, 250 बार रक्तदान करने वाले कैप्टन डॉ सुरेश सैनी, ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के डायरेक्टर शक्तिधर सिंह, डॉ पियाली, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चंद्र हांसदा व पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद ने दीप जलाकर किया. शिविर में पहले दिन 357 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इनमें 325 पुरुष व 32 महिलाएं शामिल रहीं.

समिति ने रक्तदान को आंदोलन बनाया :

मौके पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने कहा कि कुड़मी समिति ने प्रदेश में रक्तदान को आंदोलन बनाया है. बीते 14 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर, पखवाड़ा व विशेष आयोजनों पर रक्तदान शिविर लगा रही है. समिति का उद्देश्य है कि राज्य में खून की कमी से किसी की मौत न हो.

सरकार रक्तदाता कार्ड बनाये व प्रोत्साहन राशि दे :

स्वपन स्वपन कुमार महतो ने कहा कि वर्ष 2018 से सरकारी स्तर पर रक्तदाता कार्ड बनना बंद है. सरकार से अनुरोध है कि रक्तदाता कार्ड बनाने का काम हो, ताकि रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया जा सके. जिस प्रकार अन्य योजनाओं के लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है, उसी प्रकार रक्तदाताओं को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की जाये. इससे रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति आयेगी. समिति के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं रक्तदान के लिए शिविरों में पहुंचने लगी हैं.

अमिताभ के हमशक्ल ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया :

मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल जूनियर अमिताभ बच्चन को देखने के लिए भीड़ उमड़ी. उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. शिविर में हर वर्ष रक्तदान करने वाले दिव्यांग हाराधन महतो को जूनियर अमिताभ बच्चन ने पुष्प गुच्छ व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जूनियर अमिताभ बच्चन को देखने स्कूलों के बच्चे पंक्तिबद्ध होकर पहुंचे थे. उन्होंने सबका आभार जताया. रक्तदान करने की अपील की. मौके पर स्वर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक डॉ रंजीत ठाकुर, राजेश चौबे, मुखिया अर्जुन मांडी, विक्रम टुडू, नरेन सोरेन, चैतन्य मुर्मू, खुदीराम महतो, भूषण चंद्र महतो भी उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में स्वप्न कुमार महतो, ध्रुव महतो, बलराम महतो, अमित महतो, प्रणव महतो, अर्जुन ठाकुर, यादव महतो, आलोक महतो, अंजन महतो, खिरोद महतो, रविंद्र नाथ महतो, खोकन महतो, दुर्गापद महतो, सोमा महतो का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है